Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

देवबंद में जमीयत के इजलास का आज हुआ आगाज, देश के कोने-कोने से पहुंचे उलमा

देवबंद में देवबंद के ईदगाह मैदान में जमीयत उलमा-ए-हिंद के तत्वधान में दो दिवसीय कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शुरू हो गया। इसमें देशभर के उलेमा और गवर्निंग बॉडी के सदस्य प्रमुख समस्याओं को लेकर मंथन कर रहे हैं।

इजलास का शुभारंभ जमीयत उलमा-ए-हिंद का झंडा लहरा कर किया गया है। तिलवात-ए-कुरान पाक दारूल उलूम के उस्ताद कारी अब्दुल रउफ ने की और नात पाक कारी अहसान मोहसिन ने पेश की।

जमीयत प्रमुख मौलाना महमूद मदनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में दारुल उलूम  के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम, जमीअत उलमा हिंद  पश्चिम बंगाल अध्यक्ष और ममता सरकार में मंत्री मौलाना सिद्दीक उल्ला चौधरी, सांसद मौलाना बदरूद्दीन अजमल और सभी प्रदेशों के अध्यक्षों सहित देशभर के उलेमा शामिल हो रहे हैं।

इजलास में देश के मौजूदा हालात और ज्ञानवापी मस्जिद समेत देश में विभिन्न धार्मिक स्थलों को लेकर बढ़ रहे विवाद, कॉमन सिविल कोड, मुस्लिम वक्फ एवं मुस्लिमों की शिक्षा आदि मुद्दों पर चर्चा होगी। वहीं,  जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

Exit mobile version