Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

शाहजहांपुर : प्रधानमंत्री कल करेंगे गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास, बंद रहेंगे स्कूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को शाहजहांपुर के रोजा रेलवे ग्राउंड में गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर शाहजहांपुर पहुंचेंगे और सवा दो बजे हेलिकॉप्टर से बरेली रवाना हो जाएंगे। 

प्रधानमंत्री का विमान दिल्ली एयरपोर्ट से शनिवार पूर्वाह्न 11: 25 पर रवाना होगा। 12:10 पर विमान बरेली के त्रिशूल एयरबेस पहुंचेगा। वहां से वह 12:15 पर एमआई-17 हेलिकॉप्टर से शाहजहांपुर के लिए  उड़ेंगे। 12:50 पर शाहजहांपुर के रोजा रेलवे ग्राउंड पर हेलिकॉप्टर लैंड करेगा। 12:55 पर वह हेलिपैड से वाहन द्वारा एक बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। दोपहर एक से दो बजे के बीच वह गंगा एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। दो बजकर पांच मिनट पर कार्यक्रम स्थल से निकलकर दो बजकर दस मिनट पर हेलिपैड पर पहुंचेंगे। दो बजकर 15 मिनट पर प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर उड़ेगा जो दो बजकर 50 मिनट पर बरेली पहुंचेगा। 

दो बजकर 55 मिनट पर वह एयरफोर्स के विमान से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। दोपहर तीन बजकर 40 मिनट पर प्रधानमंत्री का विमान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच जाएगा। कार्यक्रम में उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे का 52 किलोमीटर का हिस्सा शाहजहांपुर से गुजर रहा है। 

प्रधानमंत्री की रैली में मुख्य रूप से एक्सप्रेस-वे के रास्ते में आने वाले बदायूं और हरदोई जिले के लोग शामिल होंगे। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे के किनारे रैली स्थल होने के कारण यातायात दूसरे रास्तों से गुजारा जाएगा। केवल रैली में शामिल होने वाले वाहन ही हाईवे पर चल सकेंगे। बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की फाइनल रिहर्सल की गई। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लोगों के आवागमन में कोई दिक्कत न हो, इसका पूरा ख्याल रखा गया है।

कल बंद रहेंगे स्कूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर 18 दिसंबर को जिले के सभी बोर्ड के बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश रहेगा। इसको लेकर डीएम इंद्र विक्रम सिंह की ओर से निर्देश जारी किए हैं। यह जानकारी डीआईओएस शौकीन सिंह ने दी है। 

रेत से बनाई जा रही गंगा एक्सप्रेस-वे की प्रतिकृति
शाहजहांपुर। गंगा एक्सप्रेस-वे जलालाबाद क्षेत्र से गुजर रहा है, लेकिन शिलान्यास कार्यक्रम रोजा में आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए रोजा रेलवे ग्राउंड में कारीगर रेत से पूरे एक्सप्रेस-वे की प्रतिकृति तैयार कर रहे हैं। शुक्रवार तक प्रतीकात्मक एक्सप्रेस-वे कारीगर तैयार कर देंगे। इसमें विभिन्न मंदिर व अन्य कलाकृतियां भी रेत से तैयार की जा रही हैं। 
 
पीएम की रैली के मद्देनजर रूट डायवर्जन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी कर दिया है। रूट प्लान सुबह पांच बजे से शाम छह बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान नेशनल हाईवे पर सिर्फ रैली में जाने वाले और स्थानीय वाहनों को ही आवागमन की अनुमति होगी। 

एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह ने बताया कि शाहजहांपुर का रूट डायवर्जन घोषित होने के बाद बृहस्पतिवार को बरेली का प्लान भी घोषित कर दिया गया है। इसके लिए फरीदपुर, इन्वर्टिस तिराहा, बड़ा बाईपास पीलीभीत रोड आदि पर प्वाइंट बनाकर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि आवागमन में दिक्कत न हो। 

एंबुलेंस और दमकल वाहनों को छूट
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि मरीजों को लेकर जाने वाले निजी वाहनों, एंबुलेंस और दमकल वाहनों को डायवर्जन की व्यवस्था से छूट रहेगी। वे अपनी सुविधानुसार आ-जा सकेंगे।

रूट डायवर्जन
मुरादाबाद, रामपुर, नैनीताल की ओर से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन बरेली बाईपास विलयधाम चौराहा से नवाबगंज, पीलीभीत, पूरनपुर, खुटार, लखीमपुर खीरी होते हुए जा सकेंगे। 
बरेली की ओर से सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर जाने वाले वाहन लखीमपुर खीरी से मोहम्मदी, बर्बर, औरंगाबाद, मैगलगंज होते हुए जाएंगे। 
शहर से शाहजहांपुर की तरफ  जाने वाले वाहन इन्वर्टिस तिराहा से बड़ा बाईपास होकर बीसलपुर चौराहा, नवदिया झादा से भुता, बीसलपुर, पीलीभीत, पूरनपुर, खुटार, लखीमपुर खीरी होते हुए जा सकेंगे।
बदायूं की ओर से आने वाले वाहन बुखारा मोड़ से फरीदपु

Exit mobile version