Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

आज शाहजहांपुर आएंगे राजनाथ सिंह, मायावती बरेली में, स्वतंत्र देव भी करेंगे जनसभा

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को पूर्वान्ह 11 बजे मीरानपुर कटरा में रामलीला मैदान के पास जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके हेलिकॉप्टर के लिए हेलिपैड बनकर तैयार हो गया था। प्रशासन के पास उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम भी आ गया। एसपी देहात संजीव कुमार वाजपेयी ने बताया कि रक्षामंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरी तैयारी कर ली गई। 

स्वतंत्र देव नवाबगंज और बिथरी चैनपुर में करेंगे जनसभा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को सुबह 11 बजे बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह नवाबगंज पहुंचेंगे। यहां जनसभा और सफाई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद बिथरी चैनपुर पहुंचकर जनसभा पहुंचेंगे। सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय के मुताबिक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सुबह 10.20 बजे हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन बुलंदशहर से बरेली आएंगे। यहां सुबह 11 बजे पहुंचेंगे। 11.35 बजे श्रीकृष्णा इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। 

इसके बाद एक बजे तक जनसंपर्क करेंगे। करीब डेढ़ बजे नवाबगंज से बिथरी चैनपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां ज्वाला प्रसाद सेकेंडरी हाईस्कूल केसरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और डोर टू डोर अभियान में हिस्सा लेंगे। शाम चार बजे सिविल एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

माया भी आज बरेली में
बसपा सुप्रीमो मायावती आज बीसलपुर रोड पर राधा-माधव स्कूल के सामने ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करेंगी। इस मंडलस्तरीय जनसभा में एक हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे। हर विधानसभा क्षेत्र में 40 कार्यकर्ताओं को गेटपास दिए गए हैं।

बरेली एवं मुरादाबाद मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सांसद गिरीश चंद जाटव ने शुक्रवार को मंडलीय कार्यालय पर बैठक कर जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में तय किया गया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 40 कार्यकर्ताओं को जनसभा में बुलाया जाएगा। कार्यक्रम में कोई अव्यवस्था न हो, इसके लिए इन कार्यकर्ताओं को गेट पाट जारी किए जाएंगे। गेट पास दिखाने पर ही कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा।

Exit mobile version