ओमिक्रॉन प्रभावित देशों (रेड जोन देशों) से कानपुर में लोगों को आना लगातार जारी है। तीन दिन में शहर आए 581 और लोगों की सूची केन्द्र सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को भेजी है। अब तक विदेश से शहर आए 773 लोगों में 158 ओमिक्रॉन से प्रभावित देशों से आए हैं। अब कांटैक्ट ट्रेसिंग को लेकर स्वास्थ्य विभाग की हवाइयां उड़ गई हैं। अभी तक सिर्फ 117 लोगों के ही कोरोना जांच और जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैम्पल लिए जा सके हैं। 

शहर में ब्रिटेन, इटली, ग्रीस, जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, बोत्सवाना समेत डेढ़ दर्जन देशों से पौने आठ सौ लोग आए हैं। ये सभी आर्यनगर, स्वरूप नगर, तिलक नगर, किदवई नगर, गोविन्द नगर, सिविल लाइंस, जाजमऊ, चकेरी कल्याणपुर, काकादेव और आईआईटी में हैं। इनमें कुछ लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग में दिक्कत हो रही है क्योंकि उनका मोबाइल नंबर विदेश का है। सभी के सैम्पलों के साथ ही ट्रैवल हिस्ट्री बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने सभी को सुझाव दिया है कि वे खुद सम्पर्क कर अपना ब्योरा दर्ज कराएं और सैम्पल भी दें। सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह का कहना है कि रोज सूची मिल रही है। ऐसे में कांटैक्ट ट्रेसिंग में समय लगेगा। विदेश से आए लोग खुद ही पहल कर आगे आएंगे तो विभाग को रिपोर्ट बनाने के साथ जल्द शंका समाधान करने में आसानी होगी।