Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

कानपुर में आया अजब-गजब मामला, डेढ़ साल से घर में रखे थे इनकम टैक्स अधिकारी का शव, परिवार मौत स्वीकारने को तैयार ही नहीं

कानपुर में शुक्रवार को एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां एक परिवार डेढ़ साल से इनकम टैक्स के अधिकारी का शव घर में रखे था। परिवार को यकीन ही नहीं था कि वह मर चुका है। सभी उसे बीमार मान रहे थे। मामला छपेड़ा पुलिया स्थित शिवपुरी इलाके का  है। 


सूचना पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शव कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज भेजा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को शक है कि केमिकल का प्रयोग कर लाश इतने दिन तक घर में रखी गई है। मृतक अहमदाबाद में इनकम टैक्स में डबल एओ थे। परिजनों का मानना है कि अभी भी मृतक जीवित है जबकि उसे कोरोना काल में 18 अप्रैल 2021 में ही मृत घोषित किया जा चुका है। जांच करने पहुंची सीएमओ और डॉक्टरों की टीम हैरत में है। परिजनों के कहने पर बॉडी जांच के लिए हैलट भेजी गई है। परिजन भी साथ में मौजूद है।    

Exit mobile version