Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

आखिर ऐसा क्या हुआ कि पहले पत्नी ने लगाई फांसी फिर पति ने भी खा लिया जहर

बुलंदशहर में जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव जलीलपुर में शराब पीने को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया। गुस्साई पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी, वहीं इसका पता चलने पर पति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। पति को गंभीर हालत में हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है। कोतवाली पुलिस ने पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।

जलीलपुर निवासी राहुल की शादी करीब छह माह पहले ही नरसेना क्षेत्र के गांव नगला मदारीपुर निवासी पूजा से हुई थी। बताया जाता है कि दीपावली की शाम को राहुल ने शराब का सेवन कर लिया, जिसको लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर पत्नी पूजा ने कमरे में जाकर फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी। पत्नी की मौत का पता चलते ही पति राहुल ने भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। घटना का पता चलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पति राहुल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसको हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया।

Exit mobile version