Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

थोड़ी देर में लखनऊ पहुंचेंगे, एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों से स्‍वागत की तैयारी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह थोड़ी देर में (तकरीबन 10:30 बजे) लखनऊ पहुंचने वाले हैं। आज शाम तक वह प्रदेश भाजपा के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान वह न केवल पार्टी द्वारा तय कार्यक्रमों में भाग लेंगे बल्कि मुख्यालय पर होने वाली बैठकों में मिशन-2022 के लिए पार्टी की रणनीति तय करने के साथ ही सियासी मंत्र भी देंगे। शाह सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने के अलावा पार्टी पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठकें करेंगे। 

-दोपहर एक बजे गृहमंत्री इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करेंगे

-अमित शाह पार्टी के एलईडी प्रचार वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

-अमित शाह पार्टी के सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही अवध क्षे़त्र के शक्ति केंद्र संयोजक/प्रभारियों को संबोधित करेंगे

-एयरपोर्ट से वह सीधे डिफेंस एक्सपो मैदान सेक्टर-17 वृन्दावन योजना स्थित कार्यक्रम स्थल पर सुबह 11 बजे पहुंचेंगे

-केंद्रीय गृहमंत्री शाह शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे चौधरी चरण एयरपोर्ट पहुंचेंगें

Exit mobile version