Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

आंगनबाड़ी वर्कर्स की तरह अब आशा बहनों को भी मिलेगा स्मार्ट फोन, सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग को दिया निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना काल में आशा बहनों ने ग्राउंड जीरो पर बहुत सराहनीय प्रेरणास्पद कार्य किया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की तरह ही आशा बहनों को भी स्मार्टफोन से लैस किया जाना जरूरी है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि स्मार्टफोन क्रय करने की प्रक्रिया पूरी करते हुए फोन वितरण के भव्य समारोह आयोजन की तैयारी की जाए।

मुख्यमंत्री ने यह निर्देश कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम- 9 की बैठक में बुधवार को दिए। उन्होंने जिलों के पुलिस अधिकारियों व डीएम को निर्देश दिए कि त्योहारों का समय प्रारंभ हो रहा है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पर्यावरण प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए।

37 जिलों में एक भी केस नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार को 37 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है, जबकि 18 जिलों में एक-एक एक्टिव केस शेष हैं। बीते 24 घंटे में हुई एक लाख 88 हजार 931 सैंपल की टेस्टिंग में 69 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। कुल 9 नए संक्रमित मरीज पाए गए, जबकि 13 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। 

वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 149 रह गई है, जबकि 16 लाख 86 हजार 857 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। बेहतर स्थिति बनाये रखने के लिए दूसरे प्रदेशों से आ रहे लोगों की समुचित जांच की जाए। प्रदेश में अब तक 11 करोड़ 17 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। 

8 करोड़ 90 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। यह टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी के 60 फीसदी से ज्यादा है। 2 करोड़ 26 लाख से अधिक लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। 15 फीसदी से अधिक लोग पूरी तरह टीका कवर प्राप्त कर चुके हैं। दूसरे डोज के लिए पात्र लोगों को समय से टीका कवर दिया जाए। वैक्सीन की उपलब्धता बनाने के लिए भारत सरकार से सतत संवाद-संपर्क बनाए रखें।

ये जिले हैं कोरोना से मुक्त

अमेठी, अमरोहा, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बस्ती, भदोही, देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, महराजगंज, महोबा, मथुरा, मऊ, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, संतकबीरनगर, श्रावस्ती, सीतापुर, उन्नाव, सुल्तानपुर और वाराणसी में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जिले आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।

Exit mobile version