Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए भारत-नेपाल सीमा सील, एसएसबी और एपीएफ के जवान अलर्ट

आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए और असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है। सीमा पर एसएसबी और एपीएफ के जवान अलर्ट हो गए हैं। हर व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। भारत-नेपाल के सीमावर्ती रास्तों पर एसएसबी जवान तैनात किए गए हैं। बुधवार को दोनों देशों के जवानों ने संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग भी की। 

कलीनगर तहसील क्षेत्र की सीमा नेपाल से सटी हुई है। भारत और नेपाल की सीमा खुली होने से दोनों देशों के लोगों को आना जाना लगा रहता है। सीमा खुली होने का कुछ तस्कर फायदा भी उठाते रहते हैं। हालांकि इनपर एसएसबी जवानों की कड़ी नजर रहती है।

विधानसभा चुनाव धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है। इसको लेकर एसएसबी भी पहले से ही अलर्ट हो गई है। बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय पिलर संख्या 17 से 21 तक भारत-नेपाल सीमा सील कर दी गई। 

एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट सुरेश कुमार ने बताया कि सीमा सुरक्षा, असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने और चुनाव को ध्यान में रखते हुए निर्णय किया गया है। कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया भारत-नेपाल के रास्तों पर जवान तैनात किए गए हैं। नेपाल एपीएफ के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग की गई। इसमें एसएसबी स्वान दस्ता और महिला आरक्षी भी साथ रहे।

Exit mobile version