Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई: युवक के ऊपर से गुजर गई मौत, हर कोई रह गया दंग

एक कहावत है कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई। कई दफा ऐसा होता है कि ये कहावत सच हो जाती है। शुक्रवार को मोक्षधाम रेलवे क्रासिंग के पास भी कुछ ऐसा ही हुआ। एक युवक अपनी जान देने के लिए मालगाड़ी के आगे कूद गया। पूरी ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई, लेकिन उसे कुछ नहीं हुआ।

शुक्रवार दोपहर शाहजहांपुर जिले में मोक्षधाम रेलवे क्रासिंग के पास एक हैरतअंगेज घटना हुई। जान देने के लिए एक युवक मालगाड़ी के आने पर पटरी पर लेट गया। कई डिब्बों की मालगाड़ी पटरियों के बीच में लेटे युवक के ऊपर से गुजर गई। इस दृश्य को देख वहां से गुजर रहे लोग कांप गए। लोग चीखने-चिल्लाने लगे। मालगाड़ी के गुजरने के बाद युवक को सही सलामत देख लोगों के मुंह से एक ही बात निकल रही थी। जाको राखे साइयां मार सके न कोय।  वाक्य निकला। मौत इतनी पास से गुजरी कि युवक भी दंग रह गया। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची। थोड़ी देर आराम करने के बाद युवक से पूछताछ की। युवक ने अपना नाम अंशुल निवासी दलेलगंज थाना आरसी मिशन बताया। लोगों ने परेशानी पूछी, तो बोला: जिंदगी से परेशान हूं। काम की तलाश करें, तो काम नहीं मिलता। मर जाना ही अच्छा। परिवार की परेशानियों के बारे में पूछा, तो चुप हो गया। वहीं, लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और उसके परिजनों को सूचना दी।

Exit mobile version