Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

डुप्लीकेट सलमान खान को लखनऊ पुलिस ने किया अरेस्ट, बीच सड़क पर बना रहा था रील

फिल्म अभिनेता सलमान खान की नकल करने के चक्कर में ठाकुरगंज पुलिस ने रविवार को एक युवक को दबोच लिया। आरोपी को थाने लाए जाने पर भी वह फिल्म अभिनेता की नकल उतारता रहा। जिस पर शांतिभंग करने की धारा में उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

 इंस्पेक्टर हरिशंकर चंद के मुताबिक रविवार को घंटाघर के पास एक युवक बीच रास्ते में अजीब सी हरकतें कर रहा था। जिसके कारण जाम की स्थिति बन गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। युवक की पहचान चौपटिया निवासी आजम अंसारी के तौर पर हुई है। पूछताछ करने पर आजम ने बताया कि वह सलमान खान का प्रशंसक हैं। इंस्पेक्टर के मुताबिक आजम बिना शर्ट के बीच सड़क पर फेसबुक रील बना रहा था। जिसके कारण राह चलते महिलाओं को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा था।

Exit mobile version