Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

किसान नेताओं ने शुरू की यूपी मिशन की तैयारी, लखनऊ पहुंचे कई बड़े नेता, बनाई ये रणनीति

किसान यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा के कई बड़े नेता लखनऊ आए हैं। इंदिरा नगर में गुरुवार से यूपी मिशन के लिए दो दिन चलने वाली बैठक शुरू हुई। इसमें संयुक्त किसान मोर्चा के नेता दर्शन पाल, तराई किसान संगठन के अध्यक्ष तजिंदर सिंह विर्क समेत कई नेता शामिल हुए। बैठक में 27 तारीख को होने वाले भारत बंद के संबंध में भी चर्चा हुई। 

इस मौके पर क्रांतिकारी किसान यूनियन पंजाब के अध्यक्ष डॉ. दर्शन पाल और भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने बताया पूरे आंदोलन को देशव्यापी बनाने की तैयारी है। इसके लिए एक नेटवर्क बनाना है। यह प्रक्रिया उत्तराखंड से शुरू हो चुकी है। पंजाब और हरियाणा में समन्वय हो चुका है। 

इस कार्यक्रम में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर यूपी के सभी किसान संगठनों को बुलाया गया है। इस आंदोलन को देशव्यापी बनाने के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण है। मिशन यूपी के तहत दो दिन का कार्यक्रम है जिसमें पश्चिम, बुंदेलखंड और पूर्वांचल से सभी किसान संगठनों को बुलाया गया। उनका अलग अलग महत्व है। यहां भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में सभी कार्यक्रम हो रहे हैं। 

कार्यक्रम का उद्देश्य है कि किसानों से जुड़े सभी छोटे-बड़े संगठनों को एक धागे में पिरोया जाए। आने वाले समय में यूपी में मिशन की कामयाबी इसी पर निर्भर करती है कि देश का आंदोलन साथ हो। इस मिशन की शुरुआत मुजफ्फरनगर से हो चुकी है। पूरा ध्यान यूपी मिशन के तहत आंदोलन को गांव-गांव और घर-घर तक ले जाना है। 

आपस में हुई नोकझोंक

बैठक के दौरान किसान नेताओं की आपस में नोकझोंक भी होने की सूचना है। भाकियू नेता का कहना था कि सिर्फ उन्हीं किसान नेताओं का जोड़ा जाना चाहिए जो वास्तविक रूप से किसानों के हित के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

Exit mobile version