प्रयागराज में पिछले शुक्रवार यानी 10 जून को जुमे की नमाज के बाद अटाला में उपद्रव के बाद अब प्रशासन कल जुमा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है। इसी के तहत आज सुबह से ही अटाला में भारी फोर्स तैनात है। आरएफ ने अटाला में फ्लैग मार्च भी किया। 

अफसरों की पूरी कोशिश है कि इस बार किसी तरह का बवाल न होने पाए। पिछले जुमे पर बवाल में जिन उपद्रवियों की फुटेज सामने आई है, उनकी जांच के लिए एसएसपी ने एक जांच कमेटी बना दी है। वहीं, जुमे की नमाज के पहले से बाद तक वीडियो कैमरा और फोटोग्राफर सक्रिय रहेंगे। 

डीएम और एसएसपी ने किया संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण 
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री और एसएसपी अजय कुमार ने बुधवार को पूरे क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण कर हर प्रवेश और निकास के रास्ते देखे। यह देखा कि कोई व्यक्ति यहां आकर उपद्रव न कर सके। लगभग डेढ़ घंटे क्षेत्र में रहने के दौरान अफसरों ने यहां आम लोगों से संपर्क कर यह समझाने का प्रयास भी किया कि आगे ऐसा न हो। कुछ ही देर बाद आईजी राकेश सिंह के साथ जिलाधिकारी फिर अटाला पहुंचे। सुरक्षा के लिहाज से एक बार फिर पूरे क्षेत्र की जांच की। एहतियातन पूरे क्षेत्र में कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही वीडियोग्राफर भी सक्रिय रहेंगे।