Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

फ्री राशन वितरण की फिर बढ़ी डेट, जानिए कब तक मिलेगा नमक, रिफाइंड, गेहूं और चावल

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अप्रैल का वितरण 20 मई तक किया जाएगा। वितरण की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। इस पर पीएमजीकेवाई के राशन के साथ आयोडाइज्ड नमक, साबुत चना एवं रिफाइंड ऑयल का निःशुल्क वितरण भी किया जाएगा।

मोबाइल ओटीपी के माध्यम से 12 मई व 20 मई को वितरण किया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश के अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने गुरुवार को दी है। इस दौरान कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा रहेगी। विक्रेता अपने स्टॉक में अवशेष खाद्यान्न की उपलब्धता की सीमा तक पोर्टेबिलिटी के तहत खाद्यान्न दे सकेंगे।

Exit mobile version