Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

कानपुर में बर्तन चुराने पर दी खौफनाक मौत, दंपती गिरफ्तार, पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद

कानपुर के नजीराबाद क्षेत्र में बर्तन चुराने को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद एक दोस्त ने दोस्त को सरेआम पीट-पीट कर खौफनाक मौत दे दी। हत्या का ये खौफनाक वीडियो मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने पांच घंटे में मामले का खुलासा करते हुए आरोपित दंपती को गिरफ्तार कर लिया। 

सोमवार की देर रात रेलवे लाइन रामबाग निवासी बलबीर की डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी गई l घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें एक गाड़ी के पास महिला खड़ी है। बलबीर के आने पर महिला ने इशारा किया तब गली से उसका पति निकला और डंडे से बलबीर पर हमला कर दिया। उसने एक के बाद एक कई वार करके बलबीर को मौत के घाट उतार दिया।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान अंकुर और उसकी पत्नी शालू के तौर पर हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने बताया कि‍ बलबीर ने उनके यहां से बर्तन की चोरी की थी। इसके अलावा कई और चीजों की चोरी की थी। इसी को लेकर उसे सबक सिखाना चाहते थे। इसी वजह से उसकी हत्‍या कर दी। 

मौत होने तक बलवीर को डंडे से पीटता रहा अंकुर 

अंकुर और बलवीर दोनों फुटपाथ पर ही रहते थे। आरके नगर में कूड़ा बीनकर गुजारा करते थे। सोमवार रात 12 के करीब अंकुर ने जब बलवीर पर हमला किया तो वह इतने गुस्‍से में था कि बलबीर को डंडे से तब तक पीटता रहा जब तक उसकी जान नहीं निकल गई।

Exit mobile version