Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

कौन हैं हैदर अली खान, जिन्हें BJP गठबंधन ने बनाया पहला मुस्लिम उम्मीदवार; आजम के बेटे से मुकाबला

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुआई वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) में शामिल अपना दल (एस) ने रामपुर की स्वार सीट से हैदर अली खान को टिकट दिया है। विधानसभा चुनाव में हैदर आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से मुकाबला करेंगे। 2014 के बाद यह पहली बार है जब बीजेपी गठबंधन ने किसी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट दिया है। 

रामपुर में दो मुस्लिम युवा नेताओं के बीच यह मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। हाल ही में बेल पर जेल से निकले अब्दुल्ला आजम को समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर स्वार से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, अब हैदर को लेकर काफी चर्चा हो रही है। 

हैदर अली कांग्रेस नेता नवाब काजिम अली खान के बेटे हैं। काजिम 2017 में स्वार सीट से बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें अब्दुल्ला आजम से 65 हजार वोट से हार का सामना करना पड़ा था। खुद काजिम इस बार रामपुर में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। सपा यहां आजम खान को उतारने जा रही है। रामपुर में जहां आजम और काजिम के बीच में मुकाबला होगा तो स्वार सीट पर दोनों के बेटे एक दूसरे को टक्कर देंगे। 

हैदर को कांग्रेस ने दिया था टिकट, फिर अपना दल में हुए शामिल
13 जनवरी को हैदर अली को कांग्रेस ने स्वार सीट से टिकट दिया था। हालांकि इसके बाद वह दिल्ली में अपना दल (एस) में शामिल हो गए। अब उन्हें अपना दल ने भी टिकट दिया है। दिल्ली के मॉर्डन स्कूल में पढ़ने के बाद हैदर अली विदेश में भी शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं। 2017 में उन्होंने पिता का चुनाव प्रबंधन संभाला था। 

आजम बनाम नवाब परिवार की पुरानी है जंग
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और इस समय सीतापुर जेल में बंद आजम खान की ‘रामपुर के नवाब’ परिवार से पुरानी अदावत है। दोनों परिवार कई चुनावों में एक दूसरे का मुकाबला कर चुके हैं या उम्मीदवार उतार चुके हैं। 

Exit mobile version