Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

खराब भोजन परोसने पर भड़के होमगार्डों का हंगामा, ट्रेनिंग सेंटर में काटा बवाल, लगाया ये आरोप

पीजीआई के ट्रामा सेंटर निकट स्थित मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार को पानी जैसी सब्जी परोसे जाने पर होमगार्ड जवान भड़क गए। होमगार्डों ने हंगामा किया। इनका आरोप है अधिकारी भोजन में कटौती कर होमगार्डों को खराब भोजन परोस रहे हैं। सब्जी और दाल में कोई स्वाद नहीं होता है। विरोध करने पर अधिकारी कार्रवाई की धमकी देते हैं।

एक होमगार्ड जवान ने बताया कि सब्जी और दाल पानी में तैरती रहती है। तेल और मसाला न के बराबर है। प्रशिक्षण जवानों को गुरुवार दोपहर में आलू चना की सब्जी  परोसी गई। पानी भरी कटोरी देखकर होमगार्ड भड़क गए। भोजन लेने से मना कर दिया और हंगामा करने लगे। पाकशाला प्रभारी के डर से जवान शांत हो गए। यहां मंडल एवं प्रदेश के करीब 500 होमगार्ड प्रशिक्षण लेने आये हैं।

होमगार्ड मुख्यालय के डीआईजी रणजीत सिंह ने कहा, ‘मामले की अभी जानकारी नहीं है। जांच कराएंगे। भोजन की गुणवत्ता खराब मिलने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी।’

Exit mobile version