Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

बेडरूम की लाइट बंद करने को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा, पुलिस पहुंची घर पर जानें फिर क्या हुआ

मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाने में एक अजब मामला पहुंचा। बेडरूम की लाइट बंद करने को लेकर दंपति का विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस तक पहुंच गया। परिवार और पड़ोसियों ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन दोनों में से कोई मानने को तैयार नहीं हुआ। पुलिस को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। महिला ने पति के खिलाफ तहरीर दी।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी कुछ दिन पूर्व एक युवती से हुई थी। युवती आठ माह की गर्भवती है। शादी के बाद से पति पत्नी में छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव रहता है। दंपति के विवाद को लेकर कई बार गांव में पंचायत बैठ चुकी है। पुलिस के अनुसार रात में दंपति अपने कमरे में था। कमरे में लाइट जल रही थी। पति ने कमरे की लाइट बंद कर दी थी। जिसके बाद महिला को गुस्सा आ गया। महिला ने कमरे की लाइट खोल दी। इसे लेकर दंपति में कहासुनी हो गई। शोर-शराबे की आवाज सुनकर परिवार वाले दंपति के कमरे की तरफ दौड़े। मामला घर से बाहर सड़क पर आ गया। दंपति एक दूसरे को सड़क पर ही गाली देने लगे। परिवार और पड़ोसियों ने दोनों को अलग किया। महिला ने डायल 112 पर सूचना दी। सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की शिकायत पर पुलिस पति को हिरासत में लेकर थाने आ गई। महिला ने पति के खिलाफ थाने पर तहरीर दी। थाना पुलिस का कहना है कि तहरीर आ गई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Exit mobile version