एक अक्टूबर से माल ढुलाई भाड़ा 30 फीसदी तक बढ़ने वाला है। माल भाड़ा बढ़ने से आलू, प्याज, दाल सहित फल और खाने-पीने की चीजें महंगी हो जाएगी। इसका असर आम आदमी की थाली पर पड़ेगा और वो भी महंगी हो जाएगी। कारोबारियों के मुताबिक टायर, दवा, कपड़ा, दाल, चावल, मसाले यूपी के बाहर से आते हैं। माल भाड़ा बढ़ने से थोक बाजार के साथ फुटकर बाजार पर भी असर आयेगा।
लखनऊ दाल-राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि भाड़ा बढ़ने के कारण मुंबई से आने वाली दाल की 50 रुपये से लेकर 100 रुपये प्रति क्विंटल तक दाम बढ़ जाएंगे। जब थोक रेट में दाल एवं चावल की कीमत बढ़ जाएगी तो खुदरा में कीमतें और बढ़ जाएगी।
भारतीय किसान एवं आढ़ती वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष नजमुद्दीन राईनी ने बताया कि भाड़ा बढ़ने से अब सब्जी और फल दोनों मंगाना महंगा पड़ेगा। अभी दाम स्थिर है, लेकिन आने वाले दिनों में सब्जी और फल के दाम पांच से 10 रुपये प्रतिकिलो तक बढ़ सकते हैं।
उप्र कपड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक मोतियानी ने बताया कि 30 फीसदी माल भाड़ा बढ़ने से कपड़े के दामों में और तेजी आएगी। कोरोना काल के बाद से इनके दामों में पहले से ही 15 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है।