Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

रालोद कार्यकर्ताओं से बोले जयंत चौधरी, यूपी की सभी सीट हमारी

रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. जयंत सिंह ने हर सीट को अपना मानकर तैयारियों में जुटने को कहा है। जयंत चौधरी ने गांव में एक-एक वोट पर नजर रखने, सबकी वोट बनवाने और किसी अर्ह मतदाता की वोट नहीं कटने देने के निर्देश दिए। जयंत चौधरी ने बूथ मैनेजमेंट पर काम करने और गन्ना भुगतान को मुद्दा बनाने को भी कहा।

दिल्ली स्थित वसंत कुंज आवास पर मेरठ से पहुंचे रालोद नेताओं से मुलाकात के दौरान चौ. जयंत सिंह यह बात कही। पार्टी नेताओं ने विधानसभा चुनाव, बहुजन उदय अभियान तथा मेरठ जनपद की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव को लेकर चर्चा की। पार्टी नेताओं के अनुसार चौ. जयंत ने कहा कि सभी सीटों को अपनी मानकर चुनाव की तैयारी में जुटे रहें। गठबंधन की हर सीट पर मिलकर चुनाव लड़ना है। मुलाकात में क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह, प्रदेश मंत्री संगठन डॉ. राजकुमार सांगवान, प्रदेश प्रवक्ता सुनील रोहटा, जिलाध्यक्ष मतलूब गौड, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ संगीता दोहरे, जिला उपाध्यक्ष मनदीप सिंह बिंद्रा, वेस्ट यूपी अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र खजूरी रहे। वहीं दिल्ली लोकदल कार्यालय में बहुजन समाज पार्टी के मेरठ जिला प्रभारी एवं पार्षद हशमत मलिक और निगम पार्षद शहज़ाद अब्बासी ने चौधरी जयंत सिंह की मौजूदगी में रालोद की सदस्यता ग्रहण की।

Exit mobile version