Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

झांसी में सेना के फायरिंग रेंज में हादसा, गोला भरते वक्‍त फटा बैरल; दो सैनिकों की मौत, तीन घायल

यूपी के झांसी के बबीना फील्ड फायरिंग रेंज में बड़ा हादसा हो गया है। गुरुवार रात दैनिक अभ्यास के दौरान सेना की टी-90 तोप की बैरल फटने से दो जवान शहीद हो गए जबकि ड्राइवर समेत तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि गोला दागते समय यह हादसा हुआ। 

बताया जा रहा है कि 2001 में भारतीय सेना के बेड़े में शामिल हुए टी-90 टैंक की गुरुवार रात दैनिक अभ्यास के दौरान बैरल फट गई। हादसे के समय संतकबीर नगर के रहने वाले प्रदीप सिंह यादव टी-90 के अंदर सवार थे और नायब सूबेदार सुमेर सिंह बगरिया और सुकांता मंडल अभ्यास सत्र को लीड कर रहे थे।

दो अन्य जवान तोप में गोले भर रहे थे तभी गोला दागते समय तेज धमाके के साथ उसकी बैरल फट गई। हादसे के दौरान सुमेर सिंह और सुकांता शहीद हो गए जबकि ड्राइवर प्रदीप सिंह और दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सेना पुलिस ने बबीना स्थित आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

Exit mobile version