Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

प्यार के जाल में फंसकर ममता बनी ममीशा खान, धोखे से धर्मांतरण कराया, निकाह के बाद रुपये लेकर भाग गया शौहर

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्नम से एक महिला अपने पति की तलाश में गोरखपुर आ पहुंची। महिला का आरोप है कि कैंपियरगंज इलाके के एक व्यक्ति ने विशाखापट्नम में महिला का धर्म परिवर्तन कराकर उससे 4 साल पहले शादी की थी और फिर घर बनवाने के नाम पर 12.5 लाख रुपये ले लिया।

इतना ही नहीं, तीन महीने पहले वह घर आया और तभी से मोबाइल बंद कर फरार हो गया। अब महिला उसकी तलाश करते हुए गोरखपुर तक आ पहुंची। यहां उसने पुलिस से लिखित शिकायत कर आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्नम से आई ममता उर्फ ममीशा खान शुक्रवार की सुबह विशाखापट्नम से दो बच्चों संग पति को खोजते हुए गोरखपुर के कैंपियरगंज थाने पर पहुंची। यहां उसने पुलिस को आपबीती सुनाई। लेकिन, पुलिस से भी मदद नहीं मिलने का महिला ने आरोप लगाया। उसने बताया कि मेरी शादी हुई थी, हम दोनों से दो बच्चे भी हैं। पहले पति से मेरा संबंध टूट गया।

फिलहाल फैशन डिजाइनिंग का काम करती हूं। इसी दौरान कैंपियरगंज के युवक से उसकी मुलाकात हुई। आरोपी वहां कमाने गया था। आरोप है कि उसने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। फिर उसने जबरन धर्म परिवर्तन कराकर ममता से नाम बदलकर ममीशा खान करा दिया। वह पति की तलाश कर रही है।

Exit mobile version