Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

प्रयागराज के बाद गाजीपुर में दर्दनाक वारदात, पत्नी और बच्चों की हत्या कर लगाई फांसी

प्रयागराज में पति-पत्‍नी और तीन बेटियों की हत्‍या या आत्‍महत्‍या की गुत्‍थी सुलझाने में पुलिस अभी जुटी ही है कि यूपी के गाजीपुर में एक और दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां रविवार की रात एक शख्‍स ने अपनी पत्‍नी और दो बच्‍चों की हत्‍या के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली।

घटना गाजीपुर के सादात कस्‍बे की है। मिली जानकारी के अनुसार युवक ने पहले तो पत्नी को मारा-पीटा फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों बेटों को भी मार डाला। पत्नी और बच्चों की हत्या के बाद खुद को भी फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। सुबह दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया। दरवाजा तोड़कर देखा तो चारों के शव मिले। 

बताया जा रहा है कि डब्लू सोनकर नाम का ये शख्‍स रेलवे स्टेशन पर ठेला लगाता था। उसकी शादी आठ साल पहले हुई थी। उसके दो बच्‍चे थे। डब्‍लू, अक्सर शराब पीकर घर आता था। इस वजह से उसका पत्नी से विवाद भी होता था और मारपीट भी। पड़ोसियों की मानें तो शनिवार को भी दोनों में देर रात तक झगड़ा होता रहा। दोनों के बीच मारपीट भी हुई। लेकिन फिर घर से आवाजें आनी बंद हो गईं। लोगों ने सोचा कि झगड़ा शांत हो गया है।  

लेकिन सुबह आठ बजे तक दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने जाकर आवाज दी। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने और आवाज देने के बाद भी जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद दरवाजा तोड़ा गया। अंदर, डब्लू फांसी पर लटका मिला। उसके पास ही पत्नी और दोनों बच्चों के शव पड़े थे। तीनों की गर्दन पर निशान थे। पत्नी के सिर और शरीर पर कई जगह निशान थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। गाजीपुर के एसपी रामबदन सिंह, एसपी सिटी  गोपीनाथ सोनी ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Exit mobile version