Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

शादीशुदा युवक का नाबालिग लड़की से चल रहा था लव अफेयर, फिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने खा लिया जहर

फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक प्रेमी जोड़े ने गांव से बाहर जंगल में जहरीला पदार्थ खाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। थरियांव थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सत्येन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि ललौली कस्बे के रहने वाले चैतू पाल (29) और बेंती गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी के शव गांव के बाहर जंगल में एक तालाब के किनारे मंगलवार सुबह पाए गए

उन्होंने बताया कि शवों के पास जहरीले पदार्थ की खाली शीशी पड़ी थी, जिससे प्रतीत होता है कि दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या की है।  ग्रामीणों के हवाले से भदौरिया ने बताया कि चैतू पाल शादीशुदा है और उसकी ससुराल बेंती गांव के नजदीक मकनपुर गांव में है। नाबालिग लड़की उसकी रिश्ते में मौसी लगती है और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। एसएचओ ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गयी है।

Exit mobile version