Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

गुड न्यूज: 2023 की दिवाली पर मेरठ को मिलेगा तोहफा, पटरी पर दौड़ेगी रैपिड रेल, 540 दिन में पूरा होगा काम

मेरठ के लिए 2023 की दिवाली नया तोहफा लेकर आएगी। दो साल बाद दिवाली से पहले दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल दौड़ने लगेगी। मेरठ के लोगों का दिल्ली से सफर आसान हो जाएगा। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का काम हाईस्पीड में जारी है। एनसीआरटीसी का दावा है कि 540 दिनों में यानि 2023 की दीपावली से पहले दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

एनसीआरटीसी ने वेबसाइट पर दावा किया है कि अब साल, महीने के आधार पर नहीं दिन के हिसाब से रैपिड रेल की प्रगति का रिकॉर्ड तैयार हो रहा है। प्रतिदिन के काम के हिसाब से ही एनसीआरटीसी ने यह लक्ष्य निर्धारित किया है कि 540 दिनों में रैपिड रेल को चालू कर दिया जाएगा। इसके लिए अब दिल्ली से मेरठ के बीच 82 किलोमीटर कॉरिडोर में हर जगह तेजी से काम चल रहा है। 

42 किमी में फाउंडेशन का काम पूरा, 750 पिलर तैयार

एनसीआरटीसी के दावे के अनुसार, 82 किमी के कॉरिडोर में से 42 किमी. में फाउंडेशन तैयार हो चुका है। 750 पिलर भी बनकर तैयार हैं। यमुना ब्रिज का कार्य प्रगति पर है। 31 किमी में पिलर का स्ट्रक्चर खड़ा हो चुका है। 27 किमी. में पिलर का काम अंतिम चरण में है। इस तरह अब रैपिड का काम तेजी से चल रहा है। निश्चित तौर से यह लक्ष्य के अनुसार 2023 में चालू हो जाएगा।

Exit mobile version