सांसद मेनका गांधी ने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने की उच्च न्यायालय की सलाह का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि पशुओं के प्रति उच्च अदालत की संवेदनशीलता प्रशंसनीय है। सरकारें जिस दिन पशु वध रोकने में कामयाब हों जाएंगी,उसी दिन इसकी सार्थकता सिद्धा होगी। प्रियंका गांधी गुरुवार शाम अपने तीन दिवसीय दौरे पर सुलतानपुर पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि सरकारों को ऊंट, शेर, चीता, भालू, हिरण के वध पर प्रतिबंध लगाना होगा। राजस्व परिषद की ओर से सुलतानपुर जनपद का नाम कुशभवनपुर किए जाने की संस्तुति पर सांसद ने आभार जताया है। कहा कि इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों का संयुक्त प्रयास चल रहा था, इसमें सफलता मिली है। 

सांसद ने बताया कि जिले के धार्मिक स्थल सीताकुंड,धोपाप व बिजेथुआ महावीरन को राम वन गमन पथ में जोड़े जाने के बाद शीघ्र ही इसे रामायण सर्किट में भी शामिल कर लिया जाएगा। कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की संस्तुति का पत्र केंद्र सरकार को भेजा गया है जहां पर वह प्रयासरत हैं, उन्होंने बताया कि रामायण सर्किट में जुड़ने के बाद धार्मिक स्थलों का तीव्र गति से विस्तार कर उनका सुंदरीकरण किया जाएगा।