Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

बरेली के सत्कार रेस्टोरेंट में घुसाई कार, वन राज्यमंत्री के भतीजे को दो साथियों समेत किया गिरफ्तार

यूपी सरकार में वन राज्यमंत्री और बरेली नगर के विधायक डॉ. अरुण कुमार के भतीजे को रेस्टोरेंट में कार घुसाना और वहां के स्टाफ के साथ मारपीट करना भारी पड़ गया। मामला जब शासन तक पहुंचा तो पुलिस भी हरकत में आई। पुलिस ने राज्यमंत्री के भतीजे अमित सक्सेना को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। अमित सक्सेना अपने ने साथियों के साथ मंगलवार रात जनकपुरी में सत्कार रेस्टोरेंट पर जमकर हंगामा किया था।

रेस्टोरेंट के स्टाफ से मारपीट के दौरान जानलेवा हमला कर कार चढ़ा दी थी। साथ ही एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो गई थी। इस मामले में रेस्टोरेंट मालिक नरेश कश्यप के बेटे सुशांत कश्यप की तहरीर पर थाना प्रेमनगर में अमित और उसके साथियों के खिलाफ एकराय होकर हमला करने, धमकी देने और रंगदारी मांगने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

ये है पूरा मामला

जनकपुरी गुरुद्वारा के सामने सत्कार रेस्टोरेंट है। रात करीब 11 बजे के आसपास वन राज्यमंत्री का भतीजा भतीजा कार से पहुंचा। वह नशे में धुत था। उसने काउंटर में कार की टक्कर मारी। खाना खा रहे लोग वहां से भागे। चीख पुकार मच गई। तमाम राहगीर जुट गए। कर्मचारियों ने विरोध किया तो भाजपा नेता के भतीजे और उसके दो-तीन साथियों ने मारपीट और गाली गलौज शुरू कर दी। सूचना पर रेस्टोरेंट मालिक नरेश चंद्र पहुंचे तो भाजपा नेता का भतीजा उनसे भी भिड़ गया। नरेश ने तुरंत ही इसकी पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी गाड़ी लेकर भाग गए। पूरा मामला रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था। 

Exit mobile version