Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के किस शहर में मिल रहा सबसे सस्‍ता पेट्रोल, जानिए लखनऊ-बनारस से रामपुर-बरेली तक पेट्रोल-डीजल का आज का रेट

महंगाई पर काबू पाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने पेट्रोल-डीजल से करों का अपना-अपना अंश घटाकर एक कोशिश की है। इस कोशिश की वजह से दीपावली से अभी तक पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं।  इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार आज गुरुवार को आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए जहां उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 95.28 रुपये खर्च करने होंगे, वहीं, बनारस में 95.43 रुपये देने होंगे। रामपुर में एक लीटर पेट्रोल 95.74 रुपए का मिल रहा है तो सहारनपुर में 96.12 रुपए का। आइए जानते हैं कि अलग-अलग शहरों में क्‍या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम-

जिलापेट्रोल (रुपए प्रति लीटर)डीजल (रुपए प्रति लीटर)
गोरखपुर95.3686.88
लखनऊ 95.2886.80
बस्‍ती 95.9587.46
आगरा95.0586.56
मेरठ 95.0186.53
कानपुर 95.3386.85
बरेली 95.2786.27
रामपुर95.7487.25
सहारनपुर 96.1287.61
नोएडा 95.5187.01
गाजियाबाद95.2986.80
मुरादाबाद95.8987.40
प्रयागराज95.3586.89
अलीगढ़95.4286.91
झांसी94.9286.43
अयोध्‍या 95.7287.26
मथुरा 94.7786.24


(इंडियन ऑयल)

रोज सुबह तय होती हैं कीमतें 

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव का आधार विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत है। इस आधार पर रोज पेट्रोल ओर डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रोज कीमतों की समीक्षा करती हैं और इसी आधार पर पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम रोज सुबह छह बजे संशोधित दरें जारी करती हैं। 

शहरों के रेट में अंतर क्‍यों

अब सवाल उठता है कि आखिर हर शहर में पेट्रोल और डीजल के रेट अलग-अलग कैसे हो जाते हैं। इसकी वजह टैक्‍स है। अलग-अलग राज्‍यों में सरकारों की टैक्‍स दरें अलग-अलग हैं। इसी तरह शहर में नगर निगम और नगर पालिकाओं के भी टैक्‍सा होते हैं। इनमें भी अंतर होता है। 

कितना होता है टैक्‍स 

पेट्रोल में कीमतों का करीब 60 फीसदी हिस्‍सा केंद्रीय उत्‍पाद शुल्‍क और राज्‍यों के टैक्‍स का होता है। जबकि डीजल में यह करीब 54 फीसदी होता है। 

एसएमएस से ऐसे जानें अपने शहर का रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इसका तरीका बेहद आसान है। इसके लिए आप इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। 

Exit mobile version