दुनिया के दर्जनभर से अधिक देशों में पांव पसार चुके कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर यूपी में खास एहतियात बरते जा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को लेकर सोमवार को सभी जिलों को निर्देश दिए जा चुके हैं। मंगलवार की शाम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने लखनऊ और वाराणसी के एयरपोर्ट प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के साथ जूम मीटिंग की।
प्रदेश के इन्हीं दो शहरों में अंतरराष्ट्रीय विमानों का आगमन होता है। इन दोनों ही एयरपोर्ट पर जांच और स्क्रीनिंग पर विशेष जोर दिया जाएगा। कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से भी खतरनाक बताए जा रहे ओमिक्रोन के संभावित खतरे से निपटने को चौतरफा तैयारी की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों खासतौर से जोखिम की श्रेणी में शामिल किए गए देशों से आने वालों पर विशेष नजर रहेगी।
अपर मुख्य सचिव प्रसाद ने लखनऊ और वाराणसी के एयरपोर्ट प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों संग बैठक में तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हर यात्री का पूरा ब्योरा दर्ज हो। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और जिला प्रशासन के निरंतर संपर्क में रहें। आरटीपीसीआर जांच पर फोकस किया जाए।
एयरपोर्ट के अधिकारियों को सख्ती से केंद्र की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए कहा गया है। साथ ही राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डा. वेदव्रत सिंह, स्टेट सर्विलांस ऑफीसर डा. विकासेंदु अग्रवाल, लखनऊ और वाराणसी के जिलाधिकारियों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।