Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

दो के साथ एक फ्री का ऑफर, 200 की थाली 53 हज़ार रुपए में पड़ी

साइबर क्रिमिनल लगातार ठगी के तौर तरीके बदल रहे हैं। एक शिक्षिका को खाने की थाली का विज्ञापन भेजकर ठग लिया गया। शिक्षिका के खाते से 53 हजार रुपये साइबर ठगों ने उड़ा दिए।

छिपी टैंक निवासी शिक्षिका विनीता चौबे को ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना था। उन्होंने फेसबुक अकाउंट पर एक रेस्टोरेंट की थाली का विज्ञापन देखा। 200 रुपये की एक थाली पर दो थाली फ्री का ऑफर दिया गया। विनीता ने दिए गए लिंक पर क्लिक किया। कुछ ही देर में साइबर क्रिमिनल ने फेसबुक पर बात की और भेजे गए लिंक पर ओके करने के लिए कहा।

इसके बाद पीड़िता के खाते से कई बार में 53 हज़ार रुपये गायब हो गए। साइबर क्रिमिनल ने मोबाइल को पूरी तरह से हैक कर लिया था। शिक्षिका ने मोबाइल में अपने अकाउंट का बैलेंस चेक किया तो रकम काटे जाना नहीं दिखाया गया। एटीएम में जाकर मिनी स्टेटमेंट में रकम उड़ाए जाने की पुष्टि हुई। पीड़िता ने साइबर सेल में शिकायत की।

Exit mobile version