Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

मेरठ मेें 94.67 रुपये में मिलेगा पेट्रोल, 86.64 में डीजल, जानें आज का रेट

लगातार आसमान पर पहुंच रहे पेट्रोल-डीजल के दामों को थामने की कोशिश की गई है। सरकारी पेट्रोलियम पदार्थों पर एक्साइज ड्यूटी और वैट की दर कम कर लोगों को बड़ी राहत दी गई। प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में 12-12 रुपये की कटौती हो गई है। मेरठ में साधारण पेट्रोल 106.67 रुपए प्रति लीटर जा पहुंचा था। अब 12 रुपये की कटौती के बाद पेट्रोल का रेट 94.67 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। वहीं डीजल का रेट 12 रुपये की कटौती के बाद 86.64 रुपये लीटर हो जाएगा। 

नवीन मंडी व्यापार मंडल के प्रधान मनोज गुप्ता बताते हैं कि डीजल के दामों में लगातार इजाफा होने से तमाम खाद्य पदार्थों के दामों में उछाल आ गया। अनुमान के मुताबिक 10 से 15 फ़ीसदी का इजाफा खाद्य पदार्थों की कीमतों में हुआ है। अब दामों में कटौती का असर पड़ेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष व मेरठ मर्चेंट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि डीजल की कीमतों में कमी की सख्त जरूरत थी। उन्होंने बताया कि चीनी, गेहूं, चावल आदि सभी की कीमत में इजाफा हो रहा था। दालों के थोक विक्रेता संजय बिंदल ने बताया कि दालों पर आयात का प्रतिबंध हटने से कीमत पहले के मुकाबले कम हुई हैं। पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में इजाफे से हर सामान के दाम पर सीधा असर पड़ता है। इनकी कीमतों में कटौती की बहुत ही दरकार थी।

युवा उद्यमी और पेट्रोल पंप मालिक प्रशांत जैन बताते हैं कि पिछले 5 महीने में डीजल और पेट्रोल के दाम 15 रुपये तक बढ़ गए थे। वह कहते हैं कि बैरल की कीमतों में बढ़ोतरी से देश में तेल की कीमत बढ़ रही थीं। इनकी कीमतों पर नियंत्रण बेहद जरूरी है। लोगों का कहना है कि रसोई का बजट 15 से 20 फीसदी तक बढ़ गया है, जिसका सीधा भार जेब पर आ रहा है। दामों में कटौती का असर जल्द ही खाद्य पदार्थों पर दिखाई देगा।

Exit mobile version