Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

सिद्धार्थनगर हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख की सहायता देने की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यूपी के सिद्धार्थनगर में सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत पर दुख जताया है। इसके अलावा पीएम ने जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, यूपी सिद्धार्थनगर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री कार्यालय ने हादसे में जान गंवाने वालों और घायलों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के सिद्धार्थनगर में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से प्रत्येक को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर 11 लोगों को ले जा रही बोलेरो के खड़े ट्रक से टकरा जाने से आठ लोगों की मौत हो गई। अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सड़क हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

Exit mobile version