Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

व्यू कटर-थ्रीडी मॉडल से मेडिकल कॉलेज देखेंगे पीएम मोदी, योगी करेंगे फाइनल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्तूबर को सिद्धार्थनगर समेत प्रदेश के नौ जिलों में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे और बीएसए ग्राउंड में बने पंडाल से जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम व्यू कटर व थ्रीडी मॉडल से सभी मेडिकल कॉलेजों को देखेंगे। इस प्रदर्शनी को दिखाने के लिए मंच के पीछे मॉडल बनाए जा रहे हैं। इस मॉडल को सीएम योगी आदित्यनाथ 24 अक्तूबर को फाइनल टच देंगे।

प्रधानमंत्री सिद्धार्थनगर समेत प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेजों का 25 अक्तूबर को यहीं से उद्घाटन करेंगे। पीएम मंच पर चढ़ने से पहले व्यू कटर व थ्रीडी मॉडल से सभी जिलों के मेडिकल कॉलेज की जानकारी हासिल करेंगे। इसके लिए मंच के पीछे बड़े स्तर पर प्रदर्शनी तैयार की जा रही है। इस प्रदर्शनी में प्रदेश का मानचित्र होगा। इसमें सभी जिलों में बनाए गए मेडिकल कॉलेज वाले स्थान का उल्लेख किया जाएगा, जबकि माधव प्रसाद त्रिपाठी राजकीय मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर को व्यू कटर के माध्यम से पूरे भवन की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही थ्रीडी मॉडल से प्रशासनिक भवन, लैब, लाइब्रेरी, हास्टल, मेस आदि की जानकारी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 अक्तूबर को कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे और इस प्रदर्शनी को फाइनल करेंगे। मंच, दर्शक दीर्घा, हेलीपैड आदि का निरीक्षण करने के बाद वह अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

हेलीपैड देखने पहुंचे सेना के लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्टूबर को जिले में आ रहे हैं। उनके लिए सर्किट हाउस के पीछे तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। हेलीपैड की जांच करने के लिए शनिवार सुबह में गोरखपुर से सेना का एक हेलीकॉप्टर पहुंचा। सेना के जवानों ने हेलीपैड की जांच की और कुछ देर रहकर वापस चले गए।  

चार लेयर में रहेगी प्रधानमंत्री की सुरक्षा : एडीजी
एडीजी सुरक्षा वीके सिंह ने शनिवार को सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ किया। इसके बाद पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चार लेयर में होगी। एसपीजी, एनएसजी, पैरामिलिट्री के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियों के घेरे में वह रहेंगे। नेपाल सीमा बंद नहीं रहेगी पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी।

Exit mobile version