Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

खुदकुशी के लिए उकसाने और साजिश रचने के मामले में पूर्व एडीजी के खिलाफ चार्जशाीट, 28 को होगी सुनवाई

रेप पीड़िता और उसके मित्र के आत्महत्या प्रकरण में खुदकुशी के लिए उकसाने और षड्यंत्र रचने के आरोपी पूर्व पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ ठाकुर के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है। हज़रतगंज पुलिस के आरोप पत्र पर सीजेएम रवि कुमार गुप्ता ने प्रसंज्ञान लेते हुए अमिताभ ठाकुर को 28 अक्टूबर को तलब किया है।

अदालत में विवेचक ने कहा कि मामले के अन्य आरोपी अतुल राय के खिलाफ विवेचना जारी है, जबकि अमिताभ ठाकुर के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर चार्जशीट लगाई है।

एसआईटी रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ ठाकुर के खिलाफ जांच रिपोर्ट आने के बाद गत 27 अगस्त को हजरतगंज थाने में एसएसआई दयाशंकर द्विवेदी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया है कि वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल करते हुए गठित एसआइटी की जांच रिपोर्ट में पता चला कि सांसद अतुल राय के खिलाफ रेप पीड़िता ने वाराणसी के लंका थाने में बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने उस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है और मामला वाराणसी की कोर्ट में लम्बित है। परेशान होकर पीड़ित एवं उसके गवाह ने 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के गेट के बाहर से फेसबुक पर लाइव होकर यह आरोप भी लगाया गया है कि इन लोगों का एक गिरोह है और एक नेक्सस के तहत ठाकुर द्वारा ही चीजें की गई हैं।

Exit mobile version