लखनऊ की गोमतीनगर पुलिस ने मॉडल की फोटो सोशल मीडिया में वॉयरल करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवकों ने एड फिल्म दिलाने का झांसा देकर मॉडल को बुलाया। इसके बाद पीड़िता की आपत्तिजनक फोटो खींच कर रुपयों की मांग की गई थी। सोमवार को पीड़िता ने गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
इंस्पेक्टर केके तिवारी के मुताबिक काकोरी निवासी युवती विनीतखंड में किराए के मकान में रहती है। निजी कम्पनी में काम करने के साथ ही वह मॉडलिंग भी करती है। कुछ वक्त पहले रेहान और आयुष मिश्र ने युवती को एड फिल्म दिलाने का दावा किया था। काम दिलाने के बहाने युवती को बनारस ले जाया गया था। जहां आरोपियों ने एड फिल्म के लिए फोटो शूट की बात कहते हुए आपत्तिजनक हालत में तस्वीरें ली थी। इस दौरान वीडियो भी बनाई गई थी। जिसे दिखा कर दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही थी। पीड़िता रुपये देने में असमर्थ रही। इस पर आरोपियों ने वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। इस बात की जानकारी होने के बाद पीड़िता ने गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर के मुताबिक रेहान और आयुष को गिरफ्तार किया गया है। वह दो लोगों को पुलिस तलाश रही है।