Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

पीएम मोदी का वर्चुअल संवाद कुछ देर में, काशी को मंत्र,पूर्वांचल पर नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ ही देर में अपने संसदीय क्षेत्र के 10 हजार बूथ कार्यकर्ताओं के साथ नमो एप के माध्यम से संवाद करेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी का यह पहला राजनीतिक कार्यक्रम होगा। प्रत्येक बूथ कार्यकर्ता को ज्यादा से ज्यादा संख्या में नमो एप डाउनलोड करवाने की जिम्मेदारी दी गई है। नमो एप से अपने सुझाव व प्रश्न भी प्रधानमंत्री तक पहुंचाए जाएंगे। साथ ही टीमों को लाभार्थियों से संवाद का छोटा-छोटा वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया।  

-11 बजे से शुरू होगा वाराणसी के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से नमो ऐप्प के जरिए  वर्चुअल संवाद 

-हर विधानसभा के बनाए गए हैं 100 ह्वाट्सअप ग्रुप : सुनील ओझा ने बताया कि काशी क्षेत्र के अंतर्गत 71 विधानसभा सीटें आती हैं। अगर हर विधानसभा के 100 ह्वाट्सअप ग्रुप बन जाएं तो हमें अपनी बात घर घर पहुंचाना आसान होगा। क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचंद श्रीवास्तव ने 20-20 कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर नमो एप डाउनलोड करवाने को कहा। नमो एप से अपने सुझाव व प्रश्न भी प्रधानमंत्री तक पहुंचाए जा सकते हैं। साथ ही टीमों को लाभार्थियों से संवाद का छोटा-छोटा वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया। बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय आईटी संयोजक विजय गुप्ता, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी आदि थे

Exit mobile version