Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Purvanchal Expressway Toll Tax: आज से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खत्म हुआ फ्री सफर, जानें अब किस वाहन के लिए देना होगा कितना टोल टैक्स

उत्तर प्रदेश के सबसे लंबे 341 किमी एक्सप्रेसवे पर आज से मुफ्त सफर की सुविधा खत्म हो गई है। लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ने वाले छह लेन के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार से टोल लगना शुरू हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे पर पिछले साल नवंबर से यातायात का संचालन हो रहा था। यात्रियों के लिए राहत की बात यह है कि सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की तरह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स में 25 फीसदी की छूट दी है।

आज से कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन के लिए 675 रुपये टोल देना होगा। हल्के माल वाहन या मिनी बसों के लिए 1065 रुपये तथा बस-ट्रक के लिए 2145 रुपये देने होंगे। टोल की दरें आगरा-लखनऊ एक्ससप्रेसवे के समान ही रखी गई हैं। यूपीडा ने टोल दरों की अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी। अब इस एक्सप्रेसवे पर कहीं से भी चढ़ने पर टोल देना होगा। यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी ने बताया कि लखनऊ से गाजीपुर तक दो मुख्य टोल प्लाजा सहित 13 टोल प्लाजा प्वाइंट बनाए गए हैं।

अवनीश अवस्थी के अनुसार, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा के संचालन, टोल कलेक्शन के लिए चुनी गई एजेंसी को योगी कैबिनेट से अप्रूवल मिल चुका है। उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा पर अलग-अलग जगहों पर आवश्यक कर्मियों सहित 6 एंबुलेंस और पेट्रोलिंग वाहन भी रहेंगे। टोल प्लाजा के जरिए मिलने वाले राजस्व से वाहनों और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर उन्हें तुरंत चिकित्सकीय सुविधा दी जाएगी।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर टोल की दरें तय (25 छूट के साथ)

कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन के लिए 675 रुपये
हल्के व्यावसायिक यान, हल्के माल यान या मिनी बस 1065 रुपये
बस या ट्रक 2145 रुपये

भारी निर्माण कार्य मशीन

बहुधुरीय यान (एमएवी) (3 से 6 धुरी) 3285 रुपये
विशाल आकार वाहन (7 या अधिक धुरी) 4185 रुपये

Exit mobile version