Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

शाहजहांपुर बवालः भाजपा प्रत्याशी सलोना कुशवाहा समेत 250 पर मुकदमा दर्ज

विधानसभा चुनाव के दौरान सोमवार को मतदान के दिन फर्जी वोटिंग को लेकर फायरिंग और पथराव की घटना हुई थी। इस मामले में विधायक रोशनलाल वर्मा के बेटे मनोज वर्मा ने तिलहर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सलोना कुशवाहा सहित 26 नामजद व 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस ने मनोज वर्मा की तहरीर के आधार पर भाजपा प्रत्याशी सलोना कुशवाहा समेत 26 को नामजद किया है। मनोज वर्मा ने बताया कि पिता रोशल लाल वर्मा समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी हैं। भाजपा से सलोना कुशवाहा चुनाव लड़ रही थीं। चुनाव में पिछड़ने की वजह से सलोना कुशवाहा ने बलवा करने की नियत से भाजपा समर्थकों को भड़काया। इसके बाद सोमवार रात करीब आठ बजे सभी आवास में घुस आए। फायरिंग और पथराव किया।

जान से मारने की नियत से गोली चलाई। जिससे बाल-बाल बच गए। वहीं, सोमवार को फर्जी वोटिंग के आरोप में मारपीट के बाद बवाल हुआ था। थाना घेरा गया था। भाजपा समर्थकों पर लाठीचार्ज भी हुआ था।

इन्हें किया गया नामजद

गांव दिलावरपुर निवासी राघवेंद्र कुशवाह उर्फ मुन्ना, देवव्रत सिंह उर्फ गोरे, आशुतोष सिंह, विश्वनाथ सिंह, हमजापुर गांव निवासी नरेश वर्मा, कस्बा निवासी राजीव वर्मा, गांव विरासिन निवासी देवेश सिंह, संतोष मौर्या, सुरजीत वर्मा, अनिल मौर्या, गांव जठियूरा निवासी अभिषेक कुशवाह, अजीत चौहान, सरोज यादव, सुधांशु के अलावा सत्यम भदौरिया, शालू गुप्ता, देवेंद्र कुशवाहा, मनीष मौर्या, सुरजीत राजपूत, राहुल शुक्ला, अंकित, प्रेम मौर्या, धनपाल राठौर, अमित राठौर, नीरज राठौर सहित 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया।

Exit mobile version