Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

ईश्वर न तब बहरा था न अब’, लाउडस्‍पीकर विवाद पर शिवपाल का सवाल-इस फसाद की जड़ कौन है?

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने ‘कू’ एप कर लाउडस्पीकर को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने ‘कू’ संदेश देते हुए सवाल उठाया है कि आखिर इस फसाद की जड़ कौन है। उन्होंने ‘कू’ संदेश पर लिखा कि सैंकड़ों सालों से देश की गंगा-जमुनी तहजीब में भजन, कीर्तन, अजान और गुरुवाणी के स्वर सहअस्तित्व के साथ गूंजते रहे हैं। लाउडस्पीकर के आविष्कार के बहुत पहले से! किसी ने इस पर सवाल नहीं उठाया। ईश्वर न तब बहरा था और न अब बहरा है। बुनियादी सवाल है कि अचानक शुरू हुए इस फसाद की जड़ कौन है?

आजम पर फिर सपा को घेरा 
शिवपाल यादव ने आजम खां को लेकर एक बार फिर सपा का निशाने पर लिया। शिवपाल ने कहा कि सपा का इतिहास संघर्ष, आंदोलन का रहा है लेकिन यह सब अब नहीं दिखता। इसलिए आजम खां विधानसभा में इस समय सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं। इतने वरिष्ठ नेता के लिए भी सपा ने कभी उनके लिए आवाज नहीं उठाई। शिवपाल ने शुक्रवार को फर्रुखाबाद एक कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत में यह बात कही। 

उन्होंने अखिलेश यादव के शिवपाल के बीजेपी में शामिल होने वाले बयान को गैर जिम्मेदाराना और नादानी भरा बताया। अगर उन्हें (अखिलेश) मुझे भाजपा में भेजने की जल्दी है तो वह मुझे सपा से निकाल क्यों नहीं देते। भाजपा में जाने के बाबत उन्होंने कहा कि ईद के बाद हम अपने साथियों के साथ बैठक कर निर्णय लेंगे।

Exit mobile version