Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

कानपुर में बिजली का तार टूटकर गिरने से छह दुकानें जलकर राख, कई घंटे की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने पाया आग पर काबू

जूही थाना क्षेत्र के बारादेवी में बिजली का तार टूटकर फुटपाथ पर बनी दुकानों पर गिरने से आग लग गई। आग की चपेट में आकर   छह दुकानें राख हो गई। ऊंची-ऊंची लपटे देख इलाके में अफरातफरी मच गई। हादसे के बाद पूरे इलाके की बिजली सप्लाई बंद कराई गई।आग से कोई जनहानि नहीं हुई,लेकिन 10 लाख से ज्यादा का माल जलकर राख हो गया


रविवार तड़के तीन बजे अचानक दुकान के ऊपर से निकल रही हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया। तार टूटने से निकली चिंगारी से टट्टर की बनी अस्थाई दुकानों में आग लग गई। आग लगने से अफरातफरी मच गई। लोगों ने पानी डालकर आग को फैलने से रोकने की कोशिश की। तेज लपट के साथ आग बढ़ती गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि केस्को की लापरवाही से जर्जर बिजली का तार गिरने से हादसा हुआ।

Exit mobile version