Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

मनीष गुप्ता हत्याकांड के विरोध में सड़क पर उतरे सपाई, सरकार के खि‍लाफ की जमकर की नारेबाजी

पुलिस कर्मियों की बर्बरता पूर्वक की गई पिटाई से गोरखपुर में हुई कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की मौत के विरोध में सपाइयों ने अमेठी कस्बे में जोरदार प्रदर्शन किया। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अमेठी को सौंपकर मनीष गुप्ता के हत्यारे पुलिस कर्मियों को फांसी दिलाए जाने व मृतक के परिजनों को दो करोड़ की मदद दिलाए जाने की मांग की है। 

गोरखपुर में हुए मनीष गुप्ता हत्याकांड के आक्रोश की आंच अमेठी तक पहुंच गई है। शुक्रवार को सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने अमेठी कस्बे में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए सपाइयों ने प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी की। मनीष गुप्ता के हत्यारोपियों की फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। जयसिंह प्रताप ने कहा कि प्रदेश में हत्या, लूट, गुंडाराज चरम पर है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। सत्ता के सरंक्षण में पुलिस लूट और हत्या करने में शामिल है। सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ भाजपा सरकार में हो रही है।

राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर मनीष हत्याकांड की सीबीआई जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराए जाने, मृतक की पत्नी सहित परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी, पीडित परिजनों के जीवन यापन के लिए दो करोड़ की मदद किए जाने की मांग की। इस मौके पर सौरभ, मेहुल, सोएब, शैलेन्द्र पाल, सत्या गुप्ता, राजा मानसिंह, सत्यम गौतम, सुरेश कश्यप सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Exit mobile version