Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

गोंडा में तेज रफ्तार वाहन ने आधा दर्जन को रौंदा, एक की मौत

गोंडा जिले में रेतवागाड़ा गांव के निकट तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जाता है कि परिवार के लोग मांगलिक कार्यक्रम में दावत खाने जा रहे थे।

धानेपुर थाना क्षेत्र के रेतवागाड़ा खास गांव के रहने वाले मो रईश अपने पत्नी बच्चों व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शुक्रवार की देर शाम इमलिहवा मोड़ के पास आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में दावत खाने  पैदल जा रहे थे।बताया जाता है कि गोंडा उतरौला मुख्य मार्ग पर गांव से कुछ दूरी पर पहुंचे थे तभी पीछे से आ रहा एक तेज रफ्तार चौपहिया वाहन ने अनियंत्रित होकर रौंद दिया। जिसमें सभी लोग घायल हो गए। वाहन में फंसकर मो रईश कुछ दूर तक सड़क पर घिसट गए। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।  गंभीर रूप से घायल रईश को उपचार के लिए जिला मुख्यालय ले जा रहे थे रास्ते में दम तोड़ दिया।वहीं इस दुर्घटना में इनकी पत्नी फातिमा,बड़ी बेटी मुस्कान ,बेटा  आमिर  व छोटी बेटी माहिरा ,छोटे भाई की पत्नी अलीमुननिशा घायल हो गई।

Exit mobile version