Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

कहीं तंत्र-मंत्र के चक्‍कर में तो नहीं ले ली 4 बच्‍चों की जान? जहरीली टॉफी के साथ रुपए मिलने से गहराया शक

उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार की सुबह जहरीली टॉफी खाकर चार बच्‍चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद सवाल उठ रहा है कि कहीं तंत्र-मंत्र के चक्‍कर में तो इन बच्‍चों की जान नहीं ली गई। टॉफी के साथ रुपए मिलने के चलते यह शक गहरा रहा है। 

गौरतलब है कि कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा उर्फ दिलीपनगर के लठउर टोला में बुधवार की सुबह घर के सामने झाड़ू लगा रहीं मुखिया देवी को एक पॉलीथिन में पांच टॉफी और नौ रुपए मिले। उन्‍होंने इसमें से तीन टॉफियां अपने नातियों और एक टॉफी पड़ोस के बच्‍चे को खिलाईं। टॉफी खाकर बच्‍चे जैसे ही खेलने के लिए कुछ दूर आगे बढ़े, गिरकर तड़पड़ाने लगे। गांववालों ने फोन कर थोड़ी देर एंबुलेंस का इंतजार किया फिर चारों बच्‍चों को बाइक से ही लेकर जिला अस्‍पताल पहंचे जहां डॉक्‍टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। 

एसपी ने तंत्र-मंत्र की आशंका से नहीं किया इनकार
जिला अस्‍पताल पर मीडिया से बातचीत में कुशीनगर के एसपी सचिंद्र पटेल ने कहा कि मौके पर फूड सेफ्टी और फोरेंसिक की टीम जांच-पड़ताल में जुटी हैं। उन्‍होंने घटना के पीछे तंत्र-मंत्र की आशंका के बारे में सवाल पर कहा कि इससे इनकार नहीं किया जा सकता। एसपी ने कहा कि घटना की जांच बड़ी गहनता से की जा रही है। दोषी जो कोई भी हो उसे बख्‍शा नहीं जाएगा। 

Exit mobile version