Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

अयोध्या में नाना के घर युवक की गला रेतकर नृशंस हत्या, इलाके में सनसनी

अयोध्या के कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत देवगांव चौकी क्षेत्र के भुआपुर गांव स्थित अपने ननिहाल में विगत एक माह से रह रहे युवक की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर ने घटनास्थल का गहन छानबीन कर घटना के अभिलंब खुलासे के निर्देश कुमारगंज पुलिस को दे दिए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमेठी जनपद अंतर्गत शिवरतन गंज थाना क्षेत्र के अंगूरी गांव निवासी 35 वर्षीय पंकज शुक्ला का ननिहाल कुमारगंज थाना क्षेत्र के देवगांव चौकी क्षेत्र अंतर्गत भुआपुर गांव निवासी श्याम नारायण मिश्रा के यहां है। वह बीते एक माह से अपने ननिहाल आ गया था और वहीं रह रहा था। श्याम नारायण मिश्रा के दरवाजे पर प्राचीन हनुमान मंदिर स्थित है।  रात में खाना खाने के बाद पंकज मंदिर में ही सोने चला गया था। रविवार की भोर जब उसके ननिहाल के लोग मंदिर में पूजा पाठ करने से पहले साफ सफाई करने पहुंचे तो देखा कि पंकज मृत पड़े हैं और उनके गले से काफी मात्रा में खून रिसाव हुआ था। घबराए ननिहाल के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

उधर, घटना की जानकारी के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही कुमारगंज थाने के नवागत थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह चौकी प्रभारी देवगांव मनीष कुमार चतुर्वेदी सहित भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृतक का शव कब्जे में लेते हुए पंचायत नामा कार्यवाही शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर भी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना की गहन छानबीन की और ग्रामीणों से पूछताछ भी की।

फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस की जांच में अब तक जो बात उभर कर आई है उसमें पंकज के पैतृक गांव में चाचा से जमीन विवाद होना भी घटना का एक अहम पहलू माना जा रहा है। हालांकि पुलिस घटना की गहन छानबीन में जुट गई है। मामले में फिलहाल कोई तहरीर न मिलने की वजह से पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया है। किंतु अन्य विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है

Exit mobile version