Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

बीच सड़क पर भिड़े दो ‘महाबली’, आधे घंटे तक चला महासंग्राम, राहगीरों को बदलना पड़ा रास्ता

दो जानवरों के बीच सड़क पर लड़ाई देखने को आमतौर पर मिल ही जाती है, लेकिन कई बार इन जानवरों की लड़ाई इतनी भयानक होती कि दूसरों को नुकसान उठाना पड़ जाता है, इसमें कुछ चोटिल भी होते हैं। ऐसा ही एक नजारा यूपी के हरदोई जिले से समाने आया है। यहां दो महाबली सांड बीच सड़क पर इस कधर भिड़ गए कि उन्हें छुड़ाना लोगों को भारी पड़ गया।

करीब आधे घंटे तक इस इस महासंग्राम को देखने के लिए राहगीरों के पैर थम गए हालांकि कुछ राहगीरों ने सांड़ों की लड़ाई को देखकर अपना रास्ता ही बदल लिया। सांड़ों की लड़ाई इतनी भयंकर थी कि मानो लगा रहा था दोनों जानी दुश्मन हों। दोनों की लड़ाई के चलते कई दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। बीच सड़क पर हो रहे अन्ना सांड़ों के बीच फाइल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर हरदोई जिले के बिलग्राम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें  हाइवे पर दो महाबली सांडों का महासंग्राम साफ नजर आ रहा है। दोनों की फाइट इतनी जबरदस्त थी कि सड़क पर चल रहे लोग लड़ाई देखने के लिए कुछ देर के लिए रुक गए। हालांकि इस बीच कई राहगीर चोटिल होते-होते भी बचे।

दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई के चलते राहगीरों को भी अपना रास्ता बदलना पड़ गया और कुछ लोग अपनी जान बचाकर भी भाग खड़े हुए।  इतना ही नहीं वीडियो में यह भी साफ दिख रहा है कि स्थानीय दुकानदारों इन दो साड़ों के संग्राम में भारी नुकसान का भी सामना करना पड़ा है। लोगों ने लाठी डंडे के सहारे दोनों को भगाया। इस पूरे नजारे का किसी ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया।

Exit mobile version