Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

आज शाम थम जाएगा दूसरे चरण का प्रचार, 14 फरवरी को नौ जिलों की इन 55 विधान सभा सीटों पर चुनाव

प्रदेश में हो रहे विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार शनिवार की शाम को छह बजे थम जाएगा। इस दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी और रूहेलखंड के नौ जिलों की 55 विधान सभा सीटों पर सोमवार 14 फरवरी को मतदान होगा। इन 55 सीटों से सात सुरक्षित सीटें हैं।

 शनिवार की शाम को प्रचार थमने के साथ इन नौ जिलों से जुड़ी अन्य जिलों व राज्यों की सीमाएं सील कर दी जाएंगी और सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी जाएगी। साथ ही शनिवार की शाम को छह बजे से ही इन सभी नौ जिलों में शराब, बीयर व भांग की सभी लाइसेंसी दुकानें बंद करवा दी जाएंगी।
 यह दुकानें सोमवार 14 मार्च को मतदान सम्पन्न होने के बाद ही खुलेंगी। प्रचार के अंतिम चरण में इन नौ जिलों की हर विधान सभा सीट पर प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
 
दूसरे चरण के नौ जिले-बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, सहारनपुर और सम्भल
 
दूसरे चरण की 55 विधान सभा सीटें-बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर, मनिहारन सु., गंगोह, नजीबाबाद, नगीना सु., बढ़ापुर, धामपुर, नेहटौर सु., बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुदंरकी, बिलारी, चंदौसी सु., असमौली, सम्भल, स्वार, चमरउवा, नौगंवा सादात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली सु., सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखुपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरागंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर सु., बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैण्ट, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां सु., शाहजहांपुर और ददरौल।

Exit mobile version