Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

UP सरकार ने लखनऊ एयरपोर्ट को लिखी चिट्ठी- बघेल और रंधावा के विमान को नहीं दें लैंडिंग की इजाजत

लखीमपुर में किसानों की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। सबसे पहले कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मौके पर पहुंची। इसके बार किसान आंदोलनों से चमके राकेश टिकैत ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। अब खबर आ रही है कि पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा और हाल ही में यूपी के ऑबजर्वर बनाए गए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी लखीमपुर का दौरा करना चाहते हैं। हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने उन्हें इसकी अनुमित नहीं दी है।

उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने लखनऊ एयरपोर्ट से छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर एस रंधावा को एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं देने के लिए कहा है। बघेल और रंधावा ने आज लखीमपुर खीरी जाने की घोषणा की है, जहां झड़पों में 8 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें चार किसान भी हैं।

Exit mobile version