Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी : घाटमपुर कोतवाली के मालखाने से जेवर, नगदी और नशीले पदार्थ गायब

आगरा की तरह की घाटमपुर कोतवाली का मालखाना भी सुर्खियों में है। आगरा के मालखाने से 25 लाख चोरी हुए और घाटमपुर कोतवाली के मालखाने से लाखों के जेवर, नगदी व नशीला पदार्थ गायब हो गया। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मुकदमे से संबंधित माल कहां है। कोर्ट ने जवाब मांगा तो अब सभी के पसीने छूट रहे हैं। जांच में पता चला कि 2003 में बरामद माल घाटमपुर कोतवाली के मालखाने में उपलब्ध नहीं है। कोर्ट ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए आईजी रेंज को कार्रवाई का आदेश दिया है।

वर्ष 2003 में घाटमपुर कोतवाली के तत्कालीन दरोगा तेजपाल ने 9 लोगों को नशीला पदार्थ, जेवरात व नगदी के साथ गिरफ्तार किया था। दरोगा ने मुकदमे में आरोप लगाया था कि आरोपी ट्रेनों में लूटपाट करने वाले गिरोह से ताल्लुक रखते हैं। इनके पास से सवा किलो चांदी, 15  ग्राम सोने के जेवर, 100-100 रुपये के 45 नोट व 66 ग्राम डायजापाम बरामद हुआ था। यह सभी आरोपी फर्रुखाबाद (फतेहगढ़) के मेरापुर थाने के बहनापुर गांव के निवासी हैं। पुलिस ने मुन्नालाल आदि के नाम से कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया था। आरोपितों के पास से बरामद माल कोतवाली के मालखाने में जमा कराया गया था। इन दिनों सरकार बनाम मुन्नालाल के मुकदमे की सुनवाई कानपुर देहात के अपर सत्र न्यायाधीश सप्तम के कोर्ट में चल रही है। इसमें पुलिस को माल पेश करने का आदेश दिया गया।

Exit mobile version