Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी: सख्ती से कराया नाइट कर्फ्यू का पालन, बिना मास्क वाहन दौड़ाने वालों के काटे चालान

मेरठ में यूपी सरकार के निर्देश पर रविवार को जिले की पुलिस ने नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया। बिना मास्क वाहन दौड़ाने वाले कई लोगों के चालान काटे। पुलिस ने कई लोगों को मास्क का वितरण भी किया। कई चौराहों पर पुलिस ने बैरियर लगाकर बड़े व छोटे वाहनों को वापस कराया। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया गया है। कई लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा है। 

पुलिस रविवार रात दस बजे सड़क पर उतर गई। इससे पहले पुलिस ने पहले एनाउसमेंट कर दुकानों को रात 11 बजे से पहले बंद करने के लिए कहा। लोगों को मास्क लगाने की अपील की। इसके बाद हापुड़ अड्डा, बेगमपुल, आबूलेन, जेलचुंगी, तेजगढ़ी चौराहा, मेट्रो प्लाजा, बागपत रोड चौराहा, माधवपुरम  पुलिस चौकी, मेडिकल गेट, जागृति विहार, शास्त्रीनगर सैक्टर 5, सेंट्रल मार्केट, गोलाकुआं, लिसाड़ी गेट चौराहा, भूमिया पुल, शारदा रोड चुंगी आदि स्थानों पर पुलिस ने बैरियर लगाकर नाइट कर्फ्यू का पालन कराया। बेगमपुल पर पांच लोगों के चालान काटे गए। तेजगढ़ी चौराहे पर पांच बड़ी गाड़ियों को रोककर वापस कराया। जीरोमाइल चौराहे पर पुलिस ने आठ लोगों को रोक कर चालान काटा। साकेत चौराहे पर पुलिस दो युवकों की गाड़ियों को भी वापस कराया। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि नाइट कर्फ्यू का शहर में सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इमरजेंसी वाहनों को छोड़कर अन्य को वापस कराया गया है। 

Exit mobile version