Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

LKG की छात्रा से छेड़खानी, स्कूल प्रबंधक समेत कई पर केस दर्ज किया

वाराणसी के तरना स्थित एक नामी अंग्रेजी स्कूल की एलकेजी की छात्रा से छेड़खानी में दो बस कंडक्टरों गणेशपुर (शिवपुर) निवासी ज्ञानेंद्र सिंह, स्वामी नाथ, ट्रांसपोर्ट इंचार्ज विनय तथा स्कूल प्रबंधक पर छेड़छाड़ व साक्ष्य मिटाने के आरोप में बड़ागांव थाने में केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई एसपीआर के आदेश पर हुई। स्कूल में बच्ची से छेड़छाड़ के मामले पर अधिकारियों ने सख्ती दिखाई है

लालपुर-पांडेयपुर क्षेत्र निवासी बच्ची के पिता का कहना है कि 27 जून से वह जब भी स्कूल से घर आती थी, डरी सहमी रहती थी। पूछने पर बताया कि बस कंडक्टर उसके साथ गलत हरकत करता है। उन्होंने इसकी जानकारी क्लास टीचर, ट्रांसपोर्ट इंचार्ज और प्रधानाचार्य को दी। 10 अगस्त को प्रधानाचार्य से निवेदन किया कि कंडक्टर बदला जाए। सीसीटीवी फुटेज दिखाने की बात पर प्रधानाचार्य ने कहा कि 48 घंटे के पहले के फुटेज खुद मिट जाते हैं।

बीते आठ सितंबर को बच्ची घर आई तो दोबारा असहज दिखी। पूछने पर उसने कंडक्टर की हरकत की शिकायत की। इस पर ट्रांसपोर्ट इंचार्ज से बस का फुटेज दिखाने को कहा गया। उन्होंने फुटेज करप्ट होने की बात बताई। जब लिखित शिकायत की गई तो फुटेज दिखाया गया। फुटेज में आठ सितंबर के दोपहर 12.08 से 12.10 बजे तक की क्लिप गायब थी। 12.26 से 12.34 बजे तक की फुटेज नहीं थी। आरोप है कि जो फुटेज है उसमें कंडक्टर गलत हरकत करते दिख रहा है।

इसी के बाद पिता ने शिकायत दर्ज करवाई। इस शिकायत के आधार पर पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने स्कूल के अधिकारियों पर भी केस दर्ज किया है। बता दें कि पुलिस ने मामले में सख्ती दिखाते हुए स्कूल प्रबंधक पर भी केस दर्ज किया। इस मामले में पुलिस आगे की जांच और पूछताछ में लगी है।

Exit mobile version